Delhi Assembly Election AAP Second List: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने 20 कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस दूसरी सूची में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं जहां एक तरफ इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता मनीष सिसोदिया की सीट में फेरबदल किया गया है तो वहीं इस पर कोचिंग इंडस्ट्री से जुड़े अवध ओझा को भी इस बार टिकट दिया गया है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा से, अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/efHgBa7Ff6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
सामने आई लिस्ट के मुताबिक इस बार बार मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है जबकि इससे पहले वो तीन बार पटपड़गंज सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं.
वहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने काफी सोच विचार के साथ सीटों की दूसरी लिस्ट का ऐलान किया है. मुस्तफाबाद सीट से इस बार आदिल खान को टिकट दिया गया है जोकि एक न्यूज एजेंसी में रिपोर्टर रह चुके हैं. वहीं त्रिलोकपुरी सीट से इस बार रोहित महरोलिया का टिकटा कटा है जो की पूर्व पार्षद अंजना को दिया गया है.
इस बार शाहदरा सीट पर बीजेपी से आए जितेंद्र सिंह शंटी और तिमारपुर सीट पर भाजपा छोड़कर आए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू पर दाव लगाया गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी अपनी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.
यह भी पढ़ें – किसानों को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका को SC ने किया खारिज