World Chess Championship 2024: शतरंज की दुनिया में भारत के नाम एक और उपलब्धि अब हासिल हो गई. डी गुकेश ने चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया है. 18 साल की उम्र में डी गुकेश चेस के सबसे युवा वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं. वहीं गुकेश ने एक रिकॉर्ड के मामले में भारतीय चेस मास्टर विश्वनाथ आनंद की भी बराबरी कर ली है. विश्वनाथन आनंद के बाद ये खिताब जीतने वाले वो दूसरे भारतीय बन गए हैं. आनंद ने साल 2013 में खिताब जीता था.
D Gukesh crowned youngest Chess world champion, defeats Liren in thrilling title clash
Read @ANI Story | https://t.co/WcZsyyLl4h#DGukesh #FIDEWorldChampionship #chess #IndianChess #FIDE pic.twitter.com/SBwOS5tBpT
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2024
बता दें वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप का आखिरी मुकाबला आज सिंगापुर में खेला गया और फाइनल मैच भारत के डी गुकेश और चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन से था. डी गुकेश ने डिंग लिरेन ने पूरे मैच में जबरदस्त खेल खेला और हर बाजी में चीन के खिलाड़ी पर भारी पड़ रहे थे और उन्होंने 14वीं बाजी में करारी शिकस्त दी और चैम्पियनशिप जीत ली.
PM मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुकेश डी को सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर बधाई दी है. पीएम में एक्स पर लिखा, यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.”
डी गुकेश का पूरा नाम, डोम्माराजू गुकेश है. उनका जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में 29 मई 2006 को हुआ था. उनके पिता का नाम रजनीकांत हैं, जो पेशे से सर्जन हैं. उनका मां का नाम पद्मा है जो एक सूक्ष्म जीवविज्ञानी हैं. डी गुकेश ने उन्होंने सात साल की उम्र में शतरंज सीखा था. इसके अलावा वो चेन्नई में ही पढ़ाई करते हैं. उन्होंने 2015 में एशियन स्कूल शतरंज चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने अंडर-12 में 2018 में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप को जीता था. साल 2018 एशियाई यूथ शतरंज चैंपियनशिप में उन्होंने 5 गोल्ड मेडल जीते थे. बता दें मार्च 2018 में फ्रांस के 34 वें ओपन डे कैपले ला ग्रांडे शतरंज टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वो एक इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर बन गए थे.