Dehradun: उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़न से पूरे राज्य में मौसम बर्फीला हो गया है. मौसम विभाग ने हिमपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम में अचानक बदलाव से ठंड बढ़ गई है. हालांकि दिन में चटक धूप की वजह से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम जबरदस्त सर्दी पड़ रही है.
पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी
देहरादून का न्यूनतम तापमान इस समय 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है, जिससे कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गत 8 दिसंबर से मौसम में हुए बदलाव के बाद उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. माैसम विभाग ने रात के समय पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी कर किया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है, जिससे लाेगाें की परेशानियां भी बढ़ेंगी.मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
मौसम हुआ बर्फीला, ठंड से ठिठुरे लोग
पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने की संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को भी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा ठंडी हवा और शीतलहर के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक शीत लहर और ठंडी हवाएं उत्तराखंड में जारी रह सकती हैं जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.सावधानी बरतने की सलाहउत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पाला पड़ने के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं, जो रात के समय लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं.
हालांकि दिन के समय में धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है. राज्यभर में अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है, जिससे रातें सर्द हो गई हैं. मौसम विभाग ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. पाला गिरने की वजह से फसलों को भी नुकसान हो सकता है जिससे किसानों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार