Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं पाला और बर्फबारी ठिठुरन को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. अगले आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है जिससे तापमान सामान्य से कम हो सकता है. इस जहां एक तरफ दिन के समय में गुनगुनी धूप लोगों को राहत दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ रात में बर्फबारी और बारिश कई ठिठुरन को कई गुना बढ़ाने का काम कर रही है.
बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी कई दिनों से जारी है जो की तापमान को और भी ज्यादा नीचे लुढ़का रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, इसके चलते न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले समय से मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है.
देहरादून में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया है जोकि सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं बीती रात से ठंड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में अभी कोई बारिश की संभावना नहीं हैं हालांकि देहरादून और इसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं रात में पाला पड़ने से लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है.
प्रदेश के ज्यादातर ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है वहीं मैदानी इलाको में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं मौसम शुष्क बना हुआ है. शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं उधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम 1.6 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 में लिया भाग, उत्तराखंड के विकास का रखा रोडमैप