Dehradun: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गौतम अडानी और भाजपा के कथित भ्रष्टाचार तथा मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ देशभर में मार्च आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 18 दिसंबर को देहरादून में राजभवन मार्च करेगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में यह मार्च सुबह 10:30 बजे कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन से शुरू होकर राजभवन तक जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, कांग्रेस के विभिन्न संगठन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे.
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के आरोपों ने भाजपा-अडानी गठजोड़ की कथित साजिशों को उजागर किया है. उन्होंने इसे भारत की आर्थिक और व्यापारिक साख पर बड़ा हमला बताया.
जोशी ने मणिपुर हिंसा पर भी भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा, कर्फ्यू और अराजकता के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार स्थिति को संभालने में विफल रही है. प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा न करने और राज्य के मुख्यमंत्री को पद पर बनाए रखने से भाजपा की उदासीनता साफ झलकती है.
हिन्दुस्थान समाचार