कनाडाई सरकार में इस समय बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ भारत का विरोध करके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की दुनियाभर में किरकिरी हुई तो वहीं दूसरी तरफ अब वो अपनी ही पार्टी में आलोचना का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में वहीं की वित्त मंत्री क्रस्टिया ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इसे सरकार के ऊपर बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें कि कानाडा में ट्रूडों से टकराव के चलते हाल ही में वहां की उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने बीते दिन अपने पद से त्याग पत्र दे दिया. इसके पीछे का कारण डोनाल्ड ट्रंप के संभावित टैरिफ का मतभेद माना जा रहा है. उनकी तरफ से संसद में बजट पेश करने से ठीक पहले यह इस्तीफा दिया गया है.
क्रिस्टिया की तरफ से इस्तीफे को लेकर ट्रूडो की काफी आलोचना की गयी है. बता दे कि यह आलोचना न केवल वहां का विपक्ष बल्कि ट्रूडो की सरकार में सहयोगी रहे एनडीपी नेता जगमीत सिंह भी मांग रहे हैं. हालांकि पद छोड़ने की यह मांग कोई नई नहीं है इससे पहले भी 60 सांसद उनका विरोध करके त्याग पत्र मांग चुके हैं.
कंजरवेटिव पार्टी की तरफ से ट्रूडो पर निशाना साधा गया है, पार्टी के एक नेता पिएर पोलिवेएर ने कहा कि उनका अब अपनी सरकार पर कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसे में उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए. जानकारी के अनुसार हाउस ऑफ कॉमन्स ने 153 सीटों के साथ लिबरल पार्टी बहुमत खो चुकी है. इससे पहले भी उनकी पार्टी के 60 सांसद इस्तीफे की मांग कर चुके हैं.