नैनीताल: नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन इस बार नये वर्ष के स्वागत को बेहद खास बनाने के लिए तैयार है. एसोसिएशन की ओर से आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में इस बार सर्द रातों में भी गर्मी का अहसास कराने की तैयारी की जा रही है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नगर में होने वाले इस उत्सव में हर साल की तरह रंग-बिरंगे आयोजन होंगे, लेकिन इस बार इसे और भी खास बनाने के लिए कुछ नई व्यवस्था की जा रही है.
यह आयोजन न केवल शहरवासियों, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक खास अनुभव होगा, क्योंकि नैनीताल का मौसम और इस आयोजन का माहौल दोनों मिलकर सर्दियों में गर्माहट का अहसास दिलाएंगे.
इस वर्ष मॉल रोड सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर गैस से संचालित 10 हीटर लगाए जाएंगे, ताकि ठंडी के बावजूद उत्सव का मजा और बढ़ जाए. यह व्यवस्था प्रशासन द्वारा लगाए गए अलावों के अतिरिक्त होगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी.नैनीताल की मॉल रोड जो सर्दी के मौसम में अक्सर अंधेरे में डूबी रहती है, को सजाया जाएगा. यहां पर बिजली की रंग-बिरंगी मालाएं लगाई जाएंगी, जिससे सड़क जगमगाएगी और वातावरण में और भी उत्साह भर जाएगा. संगीत का प्रबंध भी पहले की तरह रहेगा, जिससे हर किसी को नये वर्ष का स्वागत करते हुए आनंद का अनुभव होगा.
हिन्दुस्थान समाचार