देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दु:खद जताया है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन का समाचार बेहद दुखद है. यह घटना हरियाणा के राजनीतिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है. चौटालाजी का निधन 20 दिसंबर को हुआ.
ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई अहम कदम उठाए और इनेलो पार्टी को एक मजबूत जनाधार प्रदान किया. चौटाला का व्यक्तित्व और नेतृत्व हरियाणा की राजनीति में अहम था. निधन के बाद उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत हरियाणा की राजनीति में हमेशा जीवित रहेगी.
हिन्दुस्थान समाचार