Uttarakhand Weather: इन दिनों एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. क्रिसमस तथा नए साल से पहले पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी. इसके बाद डीएम ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छा गए थे और दोपहर सवा 12 बजे के करीब उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे गंगोत्री-यमुनोत्री, हर्षिल, सरनौल, दयारा, हरकीदून में बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी रुक-रुक कर जारी रही.
फिलहाल इन इलाकों में लगभग एक इंच बर्फ जम चुकी है. यदि मौसम ऐसा ही रहा तो रात को भारी बर्फबारी की संभावना है. इस बर्फबारी को देख पर्यटक भी रोमांचित हुए, खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में. ये दोनों धामों में सीजन की दूसरी बर्फबारी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि क्रिसमस और नए साल से पहले ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि देहरादून के पर्वतीय इलाकों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
वर्षा, बर्फबारी और सड़क स्थिति पर नजर जिलाधिकारी ने इस बर्फबारी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन और निगरानी के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यात्रियों और ट्रेकरों को मौसम की जानकारी देने के लिए कहा और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया कि बर्फबारी या बारिश के दौरान यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि बर्फबारी के कारण अगर कोई मोटर मार्ग बाधित होता है तो उसे तत्काल खोला जाए. साथ ही राजस्व निरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों और पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वर्षा, बर्फबारी और सड़क स्थिति की जानकारी आपदा कंट्रोल रूम में भेजने के लिए कहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जी. नरेंद्र, नोटिफिकेशन जारी