औली/ज्योतिर्मठ: इस समय उत्तराखंड सीजन की दूसरी बर्फबारी से गुलजार है. केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री से लेकर जोशीमठ-ज्योतिर्मठ सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद भी बढ़ने लगी है, दूसरी बर्फबारी के बाद हिमालय की सभी पर्वत श्रृंखलाओं ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. धमोल्टी में भी खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.
सोमवार देर सायं से शुरू हुई बूंदा बांदी के बाद बर्फबारी हुई. श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल, फूलों की घाटी व नीती-माणा घाटियों के साथ ही विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.
बर्फबारी की पूर्व सूचना मिलते ही पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया था, सुबह बर्फबारी होते ही पर्यटकों ने औली, गौरसों, करछों, तुगासी, भविष्य बद्री की ओर रुख कर लिया था.
बर्फबारी के बाद औली मे स्कीइंग के दीवाने भी स्कीइंग करते हुए देखे गए, औली मे जीएमवीएन बर्फबारी के बाद स्कीइंग कोर्स भी आयोजित करती है, जिसके लिए निगम ने पूरी तैयारियां की है.
जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार जीएमवीएन सात दिवसीय व चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स का संचालन करती है, बर्फबारी होते ही स्कीइंग कोर्स के इच्छुक पर्यटक संपर्क कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार