Dehradun: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो तीन दिन में कर दी जाएगी. उनका कहना है कि कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा पड़ा हुआ है वहीं भाजपा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारी के लिए दावेदारी की जा रही है.
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी मुख्यालय में बुधवार को पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा के दूसरे दिन गढ़वाल मंडल के जनपदों के निकाय उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. जिसमें देहरादून महानगर, देहरादून ग्रामीण, हरिद्वार, रुड़की, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, कोटद्वार के सभी नगर निगम, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के शीर्ष तीन नामों का पैनल तैयार किया गया. इस दो दिवसीय बैठक में सामने आए नामों के पैनल पर अगले दो दिन में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति में चर्चा की जाएगी. जिसके बाद निगम महापौर नामों के पैनल को केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के उपरांत ही घोषणा की जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से बातीचत करते हुए कहा कि अगले दो तीन दिन में सभी निकाय उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे. साथ ही कहा कि भाजपा का उम्मीदवार बनना जीत की गारंटी है, लिहाजा दावेदारों की सूची भी बहुत लंबी है.
महेंद्र भट्ट ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कना माहरा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि सच्चाई यह है उनके पास तो सभी सीटों पर सर्वसमाज के कार्यकर्ताओं का भी आभाव है, तभी वह आरक्षण निर्धारण का रोना रो रहे हैं. जबकि पहली बार एक हजार से अधिक आपत्तियों पर विचार कर आरक्षण निर्धारण में समुचित संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया. दरअसल कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है और उनके नेता चुनाव में उतरने से डर रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस नेताओं के बयानबाजियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास तो कई सीटों के लिए तो दो दर्जन से भी अधिक दावेदार हैं. लेकिन कांग्रेस के पास तो उम्मीदवारों का ही टोटा हो गया है, कई निकाय सीटों पर तो उनको उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा में उम्मीदवार चयन की निश्चित प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जा रहा है. भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगना लाजिमी है, लेकिन कांग्रेस में तो गुटबाजी ही टिकट कब्जाने की प्रक्रिया है. इसलिए उनके कार्यकर्ता अपने अपने आकाओं के चक्कर लगा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: भीमताल बस हादसे में पति-पत्नी समेत 4 की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुहावजे की घोषणा