मध्य एशिया के देश यमन से बड़ी खबर सामने आई है. जहां हुई बमबारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डायरेक्टर जरनल (डीजी) टेड्रोस एडनॉम की जान बाल बाल बची. जानकारी के मुताबिक यह हमला गुरुवार को यमन के सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया गया. यह एयर स्ट्राइक इतनी भयानक थी कि इसमें 2 क्रू मेंबर्स की मौत की खबर सामने आ रही है.
सना एयरपोर्ट पर यह एयरस्ट्राइक इजरायल की तरफ से की गई है. खबरों के मुताबिक (WHO) प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनॉम संयुक्त राष्ट्र के और अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ फ्लाइट में सवाल होने ही वाले थे कि तभी इस बमबारी को अंजाम दिया गया. इस हमले में उनके चालक दल का एक सदस्य घायल हो गया.
बता दें कि (WHO) प्रमुख घेब्रेयसन ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यूएन के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने और यमन की मानवीय स्थिति का आंकलन करने के लिए एक चर्चा के लिए यमन पहुंचे थे. यह मिशन समाप्त हो गया और हम बंदियों के लिए रिहाई की मांग करेंगे. वापसी के दौरान ही हवाई अड्डे पर अचानक बमबारी शुरू हो गई. इस हादसे में एक सदस्य घायल हो गया.
इस हमले की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने निंदा की है और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था का सम्मान करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यमन के सना इंटरनेशनल हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाह और बिजली स्टेशनों पर हुए हमलों को भी खतनाक बताते हुए उन पर खेद व्यक्त किया है.
यूएन प्रमुख के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.