Dehradun: चकराता क्षेत्र के लोखंडी मीनार इलाके में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. देहरादून से घूमने आए पांच पर्यटकों की मारुति कार पाले के कारण फिसलकर अनियंत्रित हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एसडीआरएफ टीम ने दो महिला समेत चार लोगों की जान बचाई है.
घटना चकराता से लगभग 20 किलोमीटर आगे लोखंडी मीनार क्षेत्र में हुई. सफेद रंग की मारुति कार में सवार पांच लोग हादसे का शिकार हुए. स्थानीय कॉलर की सूचना पर एसडीआरएफ टीम, राजस्व पुलिस और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम का नेतृत्व अपर उपनिरीक्षक मनीष चौहान कर रहे थे. लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार से एसडीआरएफ ने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में पांच लोगों (तीन पुरुष और दो महिला) को सुरक्षित बाहर निकाला. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई.
एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाले के कारण कार फिसलकर खाई में गिरी थी. रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोगों और प्रशासन ने भी सराहनीय योगदान दिया. प्रशासन ने पर्यटकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे खराब मौसम और पाले के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी उपाय करें.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Municipal Election 2025: पारदर्शिता और व्यय सीमा पर सख्त दिशा-निर्देश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई