Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इसे देश के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन संघर्ष, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक था.मुख्यमंत्री धामी व कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि से उठकर डॉ. मनमोहन सिंह ने एक सम्मानित अर्थशास्त्री के रूप में अपनी पहचान बनाई. वित्त मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल ने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नीतियां सामाजिक और आर्थिक सुधार का आधार बनीं.
भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणाडॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि डॉ. सिंह का जीवन संघर्ष और सफलता की अद्वितीय मिसाल है. उन्होंने कहा कि अभावों और संघर्षों के बीच से उठकर उन्होंने यह सिखाया कि ईमानदारी और मेहनत से ऊंचाइयों को हासिल किया जा सकता है. उनका जीवन भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा.
राष्ट्र के लिए बड़ी क्षतिमंत्री ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से हमें गहरी पीड़ा पहुंची है. उनका जाना राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. भारतीय राजनीति और आर्थिक सुधारों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व और उनके आदर्श हर भारतीय को प्रेरणा देते रहेंगे. उन्होंने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की कामना की.
हिन्दुस्थान समाचार