उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टीयों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 11 मेयर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि बीजेपी ने पहले 6 सीटों पर और फिर इसके बाद अब 5 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं. इसमें कुछ उम्मीदवारों को रिपीट किया है तो वहीं कुछ का टिकट भी कटा है.
बता दें कि बीजेपी ने देहरादून से सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश से शंभू पासवान , हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर से दीपक बाली और रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
साथ ही हरिद्वार से किरण जैसल को मेयर पद के लिए आशा उपाध्याय को श्रीनगर, कल्पना देवलाल को पिथौरागढ़ , शैलेंद्र रावत को कोटद्वार, अजय वर्मा आल्मोड़ा और विकास शर्मा को रुद्रपुर से पीर्टी का उम्मीदवार बनाया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. तारीखों के अनुसार 23 जनवरी को मतदान होना है जिसके नतीजे 25 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. बता दें कि राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर परिषद समेत कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव होना है. इसमें कांग्रेस और बीजेपी प्रमुख पार्टियों के रूप में हैं वहीं कई क्षेत्रीय दल भी शामिल हैं. प्रदेश में वर्तमान में 30,83,500 वोटर्स शामिल हैं इसमें से 14,93,519 महिलाएं, 14,89,467 पुरुष व 514 अन्य मतदाता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Weather: प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट