नैनीताल: सरोवरनगरी नैनीताल नव वर्ष के स्वागत और 31 दिसंबर के उत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए तैयार है. नगर की नैनी झील चारों ओर से रंग-बिरंगी बिजली की मालाओं से सजा दी गयी है. मॉल रोड पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से पहली बार मॉल रोड पर गैस से संचालित हीटरों की व्यवस्था भी की जा रही है.
नगर में पर्यटकों का उमड़ना पहले से ही शुरू हो चुका है. नमह, शेरवानी, अल्का, विक्रम विंटेज, नैनी रिट्रीट व बलरामपुर हाउस के साथ ही प्रिमरोज सहित नगर के अधिकांश बड़े-छोटे होटल पहले से ही 31 दिसंबर के लिये पैक हो गये हैं और राज्य सरकार की पूरी रात सैलानियों के लिये खुलने की अनुमति से उत्साहित हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नैनीताल पुलिस भी सतर्क मोड पर है.
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के निर्देश दिये हैं. सीओ, इंस्पेक्टर, उप निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों सहित कुल 345 पुलिसकर्मी, तीन कंपनियां पीएसी, दो प्लाटून और डेढ़ सेक्शन अतिरिक्त बल, फायर टेंडर, हॉक स्क्वाड, होमगार्ड, और पीआरडी जवानों सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात कर गश्त और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. श्री मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जश्न की आड़ में हुड़दंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हुड़दंगियों और शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएग, ताकि जिले में शांति और सौहार्द्र बना रहे और लोग नए साल का जश्न खुशी और उल्लास के साथ मना सकें.
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. कहा हे कि यदि कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाली या समाज में अशांति फैलाने वाली पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. श्री मीणा ने अपील की है कि ‘नैनीताल में नव वर्ष का स्वागत करने आएं और बिना किसी भय के जश्न मनाएं.’
हिन्दुस्थान समाचार