दोहा: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की. जयशंकर ने कहा कि मुलाकात के दौरान अल थानी और उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज दोहा में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मिलकर खुशी हुई. 2025 में मेरी पहली कूटनीतिक मुलाकात. हमारे द्विपक्षीय सहयोग की एक उपयोगी समीक्षा. साथ ही हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर एक व्यापक चर्चा हुई.”
इससे पहले 06 दिसंबर को जयशंकर कतर गए थे, जहां उन्होंने दोहा फोरम के 22वें संस्करण में हिस्सा लिया था. तब ‘नए युग में संघर्ष समाधान’ विषय पर एक पैनल में बोलते हुए विदेश मंत्री ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन में चल रहे संघर्षों के क्षेत्रीय शिपिंग और व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला था. साथ ही अधिक और भागीदारीपूर्ण कूटनीति की आवश्यकता पर जोर दिया था.
हिन्दुस्थान समाचार