Year Ender 2024: उत्तराखंड प्रदेश के लिए साल बीता साल काफी महत्वपूर्ण रहा जिसका असर इस नए साल में देखने को मिलेगा. बीते साल में उत्तराखंड में ऐसे कई बड़े फैसले लिए जिसके चलते न केवल राष्ट्रीय बल्कि वेश्विक पटल पर भी प्रदेश ने अपनी छाप छोड़ी. इन बड़े फैसलों को उपलब्धियों के रूप में भी देखा जा सकता है. साथ ही बीते साल में अपराधों को रोकने के लिए भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिसमें में कई के बारे में नीचे बताया जा रहा है.
साल 2024 में सरकार की बड़ी उपलब्धियों में मुख्य रूप से इस प्रकार से हैं.
- बीते साल SDG रैंकिंग में उत्तराखंड राज्य, देश में पहले पायदान पर पहुंचा, इसे प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा गया.
- साल 2024 में उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय ढाई लाख के पार पहुंच गई हैं. जोकि एक बड़ी उपलब्धि है.
- विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड के चार गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जसके बाद इन्हें पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा.
उत्तराखंड सरकार ने भी बीते साल कई बड़े फैसले लिए हैं जिसका असर इस नए साल में दिखाई देगा.
1.उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राजकीय सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई.
2.बीते साल बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन को 1500 रुपए किया गया.
3.पति और पत्नी दोनों के लिए प्रदेश की सरकार की तरफ से अलग-अलग पेंशन का लाभ दिए जाने की व्यवस्था की गई.
4.अराजक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से सख्त दंगा विरोधी कानून को लागू किया गया.
5.प्रदेश में अवैध तरीके से कब्जाई गई सरकारी भूमि को नियंत्रण मुक्त करते हुए करीब 5000 एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
6.भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड कराने की दिशा में बड़े स्तर पर काम किया गया. इसके तहत साल 2024 में 38 रिश्वतखोरों को सलाखों के पीछे भेजा गया.
7.बीते साल शहीदों के प्रति सम्मान जताते हुए शहीद आश्रित अनुदान राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया.
8. साल 2024 में पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का संचालन शुरू किया गया जिसके चलते यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिली. इसे प्रदेश सरकार के बड़े कदम के रूप में देखा गया.
9.लंबे समय से चले आ रहे भू कानून के मुद्दे पर जमीनी रोड मैप तैयार किया गया और इससे जुड़े कानून बनाने के संकेत दिए गए.
10. भू कानून के उल्लंघन संबंधित शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जांच अभियान चलाया गया
11.उत्तराखंड में सख्त भू कानून के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई. जोकि जल्द ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
12.दिल्ली में उत्तराखंड राज्य का अतिथि गृह भी बनकर तैयार हुआ जिसमें अब वहां जाने वाले आम लोग भी रुक सकेंगे.
13. उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के साथ शीतकालीन चारधाम यात्रा पर विशेष जोर दिया, जिसके चलते लोगों में इसके लिए भी खास उत्साह नजर आया.
14.साल 2024 वहीं साल रहा जिसमें हरिद्वार मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई.
15.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: बागेश्वर में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, एक लापता
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Nikay Chunav: नामांकन जांच में कई उम्मीदवार मैदान से बाहर, 202 नामांकन निरस्त