ऋषिकेश: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री अजेय ने कहा कि पार्टी प्रदेश के निकाय चुनाव में पिछले सभी जीत का रिकॉर्ड तोड़ेगी. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन मत्री अजेय कुमार ने ऋषिकेश नगर निगम के मेयर मेयर व 40 वार्डों के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के मौके पर यह बातें कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसका कार्यकर्ता 24 घंटे चुनाव के लिए तैयार रहता है. उम्मीदवारों का चयन आम कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही किया गया है.
इस दौरान शहरी मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को हर घर कैंपेन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने का आवाहन किया. इस दौरान भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार शम्भू पासवान और सभी 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज कराने के लिये आवाहन किया गया.
इस मौके पर महामंत्री संगठन अजेय कुमार, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, कविता शाह, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, निवर्तमान मेयर अनिता ममगई, चुनाव सह संयोजक इंद्र कुमार गोदवानी, पुनीता भंडारी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, सुरेंद्र मोंगा, विनय उनियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा सहित सभी 40 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार