Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिए हैं. हाल ही में पार्टी की तरफ से 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट शेयर कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में कई हॉट सीटों से भी कैंडिडेट्स के नामों से सस्पेंस खत्म कर दिया है जहां लोकसभा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली से टिकट दिया गया है तो वहीं बीजेपी दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी को कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के सामने उतारा गया है.
दिल्ली: भाजपा ने #DelhiElection2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह… pic.twitter.com/hibzwzuqBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2025
इस लिस्ट में कई बड़े नामों के साथ दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन करने वालों के नामों का भी ऐलान किया गया है. इसमें कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से टिकट दिया गया है.
वहीं प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली से टिकट मिलने से विधानसभा चुनावों का ये मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने इसी सीट से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. अब यह मुकाबला त्रिकोणिय हो गया है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है. कांग्रेस ने भी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की दी है. हालांकि, दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: भाजपा प्रदेश के निकाय चुनावों में तोड़ेगी पिछले सभी रिकॉर्ड :अजेय