नई दिल्ली: भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और इंफोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का ने भारत के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की परिवर्तनकारी क्षमता पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात को एक ज्ञानवर्धक बातचीत बताया और कहा कि भारत एआई में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. दोनों ने एआई और भारत पर इसके प्रभाव और आने वाले समय के लिए कई अनिवार्यताओं पर विस्तृत और व्यापक चर्चा की.
विशाल सिक्का की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “यह वास्तव में एक ज्ञानवर्धक बातचीत थी. भारत एआई में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.”
विशाल सिक्का ने प्रधानमंत्री की प्रौद्योगिकी की गहरी समझ और जीवन को बेहतर बनाने की इसकी क्षमता की प्रशंसा की तथा एक्स पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि किस प्रकार लोकतांत्रिक मूल्य समाज के लाभ के लिए एआई के जिम्मेदार उपयोग का मार्गदर्शन कर सकते हैं.
विशाल सिक्का ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर एआई, भारत पर इसके प्रभाव और भविष्य की अनेक आवश्यकताओं पर विस्तृत और व्यापक चर्चा करना सौभाग्य की बात थी. मैं बैठक से प्रेरित होकर लौटा, क्योंकि उन्होंने बताया कि प्रौद्योगिकी का हम सब पर क्या प्रभाव पड़ता है तथा किस प्रकार लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ इसका प्रयोग सभी का उत्थान कर सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार