देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से शिष्टाचार भेंट की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने मंत्रालय के तहत आने वाले ओएनजीसी और आईओसी से राष्ट्रीय खेलों में सीएसआर में स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध किया.
केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंत्रालय की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी सीएसआर के लिए प्रोजेक्ट भेजने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद दिया.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – खत्म हुआ इंतजार, दिल्ली विधानसभा चुनावों की डेट आई सामने, जानें कब और कितने चरण में होगा मतदान?
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: सरकार ने सी ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया तय