हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने हरिद्वार नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया है.
चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष विमल कुमार, मुख्य चुनाव अभिकर्ता विकास तिवारी, मुख्य चुनाव संयोजक राजकुमार अरोड़ा, संयोजक हरिद्वार विधानसभा सचिन भारद्वाज, संयोजक रानीपुर विधानसभा विपिन शर्मा,सहसंयोजक नरेंद्र अग्रवाल, ललित नैय्यर, पराग गुप्ता, अनिल कुमार और संरक्षक महंत ऋषिश्वरानंद को बनाया गया है .
समिति में मुख्य चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी पूर्व मेयर मनोज गर्ग, प्रभारी की जिम्मेदारी जे.के शर्मा, मुख्य चुनाव समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा सह समन्वयक डॉक्टर विशाल गर्ग संजय चोपड़ा, सत्यनारायण शर्मा व रंजना चतुर्वेदी को बनाया गयाा है. चुनाव कार्यालय प्रभारी संजय अग्रवााल होंगे.
प्रशासनिक कार्य प्रमुख अभिषेक गुप्ता प्रभारी अनिल पुरी सह प्रभारी राहुल शर्मा सूचना प्रमुख नवीन अग्रवाल मीडिया विभाग लव शर्मा नितिन चौहान दीपक मिश्रा डॉक्टर हिमांशु पंडित कमल मिश्रा प्रदीप गर्ग को सौंपी गई है.
चुनाव संचालन समिति के विशिष्ट जनों में संरक्षक मंडल में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक मदन कौशिक आदेश चौहान राजकुमार अरोड़ा अशोक त्रिपाठी जोगीराम शास्त्री बृजभूषण विद्यार्थी सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: निकाय व पंचायत चुनाव के आरक्षण पर आज भी हाेगी सुनवाई
यह भी पढ़ें – उमरांग्सू कोयला खदान से एक शव बरामद, बाकी 8 मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी