Uttarakhand: चाइना में कोहराम मचा रहा HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) अब भारत में भी एंट्री कर चुका है. पूरे देश में इसके 7 मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए उत्तराखंड अलर्ट मोड में है. एचएसपी वायरस के साथ-साथ सीजनल इन्फ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. अस्पतालों में मशीनें ठीक करने, दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के साथ आईवी इंजेक्शन, फ्लूड आदि के इंतजाम को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं.
हाल ही में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कहा यही है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, बीमारी से बचाव के लिए केवल सही जानकारी और एहतियात बरतना ठीक है. वहीं स्थिति से निपटने लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. सीएमओ डॉ. हरीश पंत के मुताबिक डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच), बीडी पांडे अस्पताल और बेस अस्पताल में 100 बेड रिजर्व कर दिए है. जल्द ही जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.
उत्तराखंड के अस्पतालों में पूरी मात्रा में दवाइयां रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही HMPV और इन्फ्लुएंजा का मरीज पहुंचने या सूचना मिलने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को जानकारी देने को कहा गया है. वहीं बेस अस्पतालों में भी दवाओं और फ्लूड की पूरी व्यवस्था की गई है.
राज्य के प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने एडवाइजरी जारी कर सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने की अपील की है. इसके तहत सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और अन्य जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करने को कहा गया है.
एडवाइजरी में यह भी बताया गया कि अभी तक राज्य में इस वायरस का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियातन सावधानियां बरतने की हिदायत दी गई है. विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने भी पुष्टि की है कि राज्य में इस वायरस का कोई मरीज नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियातन सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने और बेड की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
– भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
– बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर रोग से ग्रसित लोग विशेष सावधानी बरतें.
– छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए मॉस्क का इस्तेमाल करें.
– अपना विशेष ख्याल रखें क्योंकि यह सामान्य उपचार से ठीक हो सकता है,
– साबुन-पानी से हाथों को स्वच्छ रखें व जरूरत पड़ने पर सैनेटाइजर का भी प्रयोग करें.
– अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें तथा न्यूट्रिशन से भरपूर पदार्थों को अपनी डायट में शामिल करें.
– सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना खास ख्याल रखें.