बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 25 दिसंबर को वरुण धवन ने ‘बेबी जॉन’ रिलीज कर अपने फैन्स को खास तोहफा दिया. उन्होंने नए साल की शुरुआत में मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है.
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने मुंबई के जुहू में 3 जनवरी को एक नया घर खरीदा है. यह फ्लैट करीब 5 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है. मुंबई में प्राइम लोकेशन पर बने इस फ्लैट के लिए वरुण धवन ने 2.67 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है. इस घर की कीमत 44.52 करोड़ रुपये है.
हिन्दुस्थान समाचार