नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के आमने-सामने आने क बाद से कई इंडिया ब्लॉक के नताओं के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं. इसे लेकर कई बड़े नेता अपना पक्ष साफ कर चुके हैं वहीं अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया ब्लॉक के सियासी भूचाल को लेकर अपना पक्ष सामने रखा है.
बता दें कि हाल ही में सीएम उमर अब्दुल्ला की तरफ से कहा गया कि यह बड़ी ही बदकिस्मती की बात है कि अब इंडिया ब्लॉक की बैठकें नहीं हो रही हैं. इसका भविष्य क्या होगा, कौन लीडर होगा, एजेंडा क्या है और अलायंस आगे कैसे बढ़ेगा? इन बड़े सवालों पर चर्या नहीं हो रही है. हम साथ रहेंगे या फिर अलग-अलग इसे लेकर भी कोई क्लियर राय नहीं है. अपनी बात पर बल देते हुए आगे अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद इंडिया गठबंधन की मीटिंग होनी चाहिए. साथ ही इसमें कई बातों को लेकर स्पष्टता आनी चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि अगर हमारा गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था तो इसे बंद कर दो क्योंकि चुनाव हो चुके हैं लेकिन अगर इसे विधानसभा के लिए भी रखना है तो सभी को सााथ में आकर काम करना चाहिए.
आपको बता दें कि दिल्ली चुनावों के चलते इन दिनों इंडी गठबंधन की पार्टियों के बीच खटास देखने को मिल रही है. इसे लेकर जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि ये पहले से साफ था कि इंडिया ब्लॉक को लोकसभा के लिए बनाया गया है, वहीं विहार इलेक्शन में हम साथ ही थे. इस बीच जब उनसे दिल्ली में चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इसे लेकर अभी पार्टी ने कोई फैसला नहीं लिया है.
इस बीच इंडिया ब्लॉक की पार्टी तृममूल कांग्रेस की तरफ से भी दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के जीतने की संभावना जताई हैं. पार्टी की तरफ से आप को ही समर्थन देने का ऐलान किया गया है. इन्ही चुनाव में कांग्रेस पार्टी भी लड़ रही हैं मगर टीएमसी को उसके जीतने की संभावना इतनी नजर नहीं आती है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में ममता बनर्जी खुद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगे.
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इससे पहले कहा था कि दिल्ली की जनता के साथ भेदभाव हुए हैं ऐसे में मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देता हूं कि इस सबके बाद भी उनका हौसला कमजोर नहीं हुआ है. साथ ही भरोसा भी है कि आने वाले चुनावों में माताएं और बहने पूर्ण बहुमत से उन्हें दोबारा दिल्ली की सत्ता सौंपेगी. पार्टी को साफ समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है.