देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टार प्रचारको में नाम शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस योगी के नाम पर मुस्लिम मतदाताओं को डराने के काम कर रही है. योगी के देवभूमि में आने से सनातन संस्कृति और राष्ट्रीयता की भावना अधिक जागृत होती है तो कांग्रेस को दिक्कत किस बात की.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री धामी के अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय भी निकाय चुनाव प्रचार के लिए लिया जाएगा. जिसके बाद हल्द्वानी, ऋषिकेश और रुड़की में उनकी जनसभा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा नहीं बल्कि हम सभी चुनावों को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ लड़ते हैं. हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है. हमारे स्टार प्रचारकों की सूची में योगी आदित्यनाथ का नाम है. क्योंकि उत्तराखंड की जनता और पार्टी के कार्यकता उन्हें सुनना चाहते हैं. वे यहां के मूल निवासी भी हैं. ऐसे में उनका स्वागत तो कांग्रेस को भी करना चाहिए.
उन्होंने योगी के आने से हिंदू मुस्लिम ध्रुवीकरण के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को उत्तराखंड में मुसलमान की अनावश्यक चिंता किस बात की है जबकि भाजपा की सरकार में वह सबसे अधिक सुरक्षित और खुशहाल है.
उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल कांग्रेस योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर भ्रम और झूठ फैलाकर मुस्लिम समाज को डराकर उनके वोट को कब्जाना चाहती है. लेकिन उत्तराखंड की जनता बेहद समझदार है, उनके झांसे में नहीं आने वाली है.
हिन्दुस्थान समाचार