हरिद्वार: उत्तराखंड की धर्मनगरी से बड़ी खबर सामने आई है जहां जूना अखाड़े के एक संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव उन्हीं के फ्लेट में मिला जिसे बाद में गेट तोड़कर पुलिस ने ही बाहर निकाला. पहली बार देखने पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस की तरफ से केस की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सामने आई खबर के मुताबिक 70 साल के सुरेश्वर आनंद बंगाली मोड के शांति भवन अपार्टमेंट के एक फ्लैट में किराये से रहते थे. बीते दिन रविवार को पूरे दिन वो घर से बाहर नहीं निकले. सूचना मिलने पर पुलिस फ्लेटर के बाहर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. जब दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो होश उड़ गए. अंदर सुरेश्वर आनंद का शव लटका हुआ था.
पुलिस की तरफ से बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पहली बार में देखने पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा है जिसकी पुलिस ने जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है. बता दें कि सुरेश्वर आनंद जूना अखाड़े से जुड़े हुए थे, उन्होंने वहीं से शिक्षा-दीक्षा ली थी. वो बीते 6 महीने से वहीं रह रहे थे.