देहरादून/टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चंबा, नई टिहरी स्थित शहीद गबर सिंह चौक पर आयोजित चुनावी जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने निकाय चुनाव में तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जनता से करारा जवाब मिलने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने पालिकाध्यक्ष उम्मीदवार शोभना धनोला और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठा रही है. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति को प्रोत्साहित किया है. वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने वालों का समर्थन करती रही है. उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जो जनहित की योजनाओं का भी विरोध करती रही है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए लगातार समर्पण भाव से कार्य कर रही है. प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार हमारी प्राथमिकताओं में हैं. वहीं, कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही एक सशक्त भू कानून लाया जाएगा, जो प्रदेश के नागरिकों के हित में होगा. इस माह के अंत तक प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी लागू कर दिया जाएगा, जिससे समाज में समानता और न्याय सुनिश्चित होगा.
उन्होंने चंबा के साथ ही नई टिहरी जनपद के तीव्र विकास के लिए आमजन से नगर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.
इस अवसर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, पूर्व मंत्री दिनेश धन्नै, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, नलिन भट्ट, संचालक सतवीर सिंह पुंडीर, चुनाव संयोजक राजीव जुयाल, मंडल अध्यक्ष संदीप रावत, सुशील बहुगुणा, कृष्णा कोठारी, निर्मला बिष्ट, नीरज खत्री, उदय रावत समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार