Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठिठुरन भरी सर्दी के साथ कोहरा और बर्फबारी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. हालांकि मंगलवार को मौसम साफ होने से लोगों को धूप का दीदार हुआ मगर आने वाले कुछ दिन काफी सर्द रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 16 और 17 जनवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है. निचले मैदानी भागों में बारिश और कोहरे ने मौसम में भारी गिरावट ला दी है, इसे देखते हुए हरिद्वार और यूएसनगर में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के प्रमुख विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी गया है.
हल्द्वानी में इन दिनों भीषण सर्दी देखने को मिल रही है, वहीं पहाड़ों पर चलने वाली सर्द हवाए मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन को बढ़ा रही हैं. बीते दिन मंगलवार को देर रात तक हल्द्वानी में कोहरा छाया रहा जिसके चलते आज सुबह की शुरूआत भी घने कोहरे की चादर के बीच हुई. विजिविलिटी कम होने से वाहनों को भी चलाने में खासी कठिनाई हो रही है. आने वाले दिन पर्यटकों के चहरों पर मुस्कान ला सकते हैं, जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी.