उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के जखोल क्षेत्र के सुनकंडी में बुधवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर पलट गई है. इस दुर्घटना में 14 यात्री घायल हो गए. इनमें छह की स्थिति गंभीर है. बताया गया है कि बस में 28 लोग सवार थे.
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला. एसडीआरएफ टीम ने 14 घायलों को सीएससी मोरी के निकट स्थित अस्पताल पहुंचाया. इनमें से छह यात्रियों की स्थिति गंभीर है. शेष अन्य यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार