उत्तराखंड के देहरादून में हो रही लगातार बर्फबारी को देख पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. जौनसार बावर और चकराता के ऊंचाई वाले इलाकों में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर देखने को मिल रही है. वहीं लगातार बर्फबारी हो रही है इसे देखकर पर्यटकों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से 16 और 17 तारीख को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
जौनसार बावर की पहाड़ियों की बर्फबारी से बढ़ी रौनक
मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया अलर्ट बिल्कुल सही साबित हुआ है. जिसके चलते उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बीती रात एकाएक आसमान में घने काले बदलों से हो रही हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं इस बीच जौनसार बावर के ऊंचाई वाले इलाकों में इस साल की एक और बर्फबारी देखते ही बन रही है. इसे देखकर पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं. जहां एक तरफ बर्फबारी पर्यटकों को खुश कर रही है तो वहीं इससे किसानों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट आ गई है. अच्छी बर्फबारी होने से आने वाली फसल भी अच्छी होगी.
बर्फबारी के चलते पर्यटकों की संख्या में तेजी आ गई है इससे होटल व्यवसाय से जुड़े कारोबारी खुश हैं. उनको अच्छा व्यवसाय और रोजगार में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. खबरों की मानें तो बीते एक दिन में चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लोखंडी, देववन, मुंडाली, कोटी, कनासर आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. आने वाले दिनों में यह बर्फबारी यूं ही होते रहने की संभावना है.
आपको बता दें कि बर्फबारी होने से फसलों और बागवानी को लाभ होता है. इससे किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद रहती है. वहीं सैलानियों के आने से होटल व्यापारियों को भी सीजन में लाभ होता है. पिछले वक्त से व्यापारी बर्फबारी की राह देख रहे हैं.