हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कनखल पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीते दिनों कनखल थाना क्षेत्र में ही एक व्यक्ति की चीनी मांझे की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गांव श्यामपुर, कांगड़ी कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. जिसे एक राहगीर ने तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गर्दन में गहरा जख्म होने के चलते उसकी तत्काल सर्जरी की गई.
बताया जा रहा है कि सुमित बाइक पर सवार होकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास से लौट रहा था. तभी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. अस्पताल से सूचना मिलने पर कनखल पुलिस हरकत में आई.
एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि युवक की हालत गंभीर है. इस संबंध में एसआई धनराम शर्मा की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार