Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों राजनेतिक दल बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में अपने संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी किया है. दूसरा भाग जारी करते हुए बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है, अभी दिल्ली को विकसित करने की जरूरत है जिसकी संकल्प सिद्धि हम आने वाले 5 सालों में करेंगे. बता दें कि इस संकल्प पत्र में युवा वोटर्स को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं जिनके बारे में नीचे बताने जा रहे हैं.
-दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में सभी जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा फ्री दी जाएगी.
-जो युवा छात्र प्रतियोगी परीक्षा (सरकारी नौकरी), प्रशासनिक सेवा की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सरकार 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार देगी और दो बार परीक्षा में लगने वाला शुल्क भी देगी.
-तकनीकी और व्यवसायिक छात्रों के लिए सरकार डॉ. भीमराव आंबेडकर छात्रवृति योजना शुरू की जाएगी. इसका फायदा अनुसुचित जाति के वर्गों को होगा जिसके तहत एक हजार रूपये की स्कोलरशिप दी जाएगी.
-ऑटो टैक्सी चालकों के लिए सरकार कल्याण बोर्ड की स्थापना करेगी. इसके तहत उन्हें 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा किया जाएगा. अभी तक उनके लिए ऐसे किसी बोर्ड की स्थापना नहीं की गई है.
-हाई एजुकेशन की तैयारी करने वाले ऑटो टैक्सी चालकों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी. साथ ही बीमा की सुविधा में भी उन्हें रियायत मिलेगी.
-युवाओं के स्किल डबलपमेंट की दिशा में कौशल विकास के कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे.