Chamoli: चमोली जिले में निकाय चुनाव ड्यूटी में तैनात 136 कार्मिकों ने पाेस्टल बैलेट से मतदान किया. स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में बनाए गए पांच सुविधा केंद्रों पर जिले की 10 निकाय क्षेत्रों के लिए आरओ ने 148 पोस्टल बैलेट जारी किए थे. जिसमें से 136 कार्मिकों ने सुविधा केंद्र में अपना मतदान किया.
नगर पालिका परिषद में सर्वाधिक 60 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. सुविधा केंद्र प्रभारी विनय जोशी ने बताया कि 148 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन किया था. जिसमें से 136 कार्मिकों ने मतदान किया है, जबकि जनपद से बाहर ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारी पूर्व में ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – National Games: 28 जनवरी से होगा राष्ट्रीय खेलों का आगाज, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 141 टीमों का गठन
यह भी पढ़ें – Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर नौसेना की परेड में चार चांद लगाएंगे दो युद्धपोत और पनडुब्बी वाग्शीर