Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज (गुरुवार को) मतदान किया जा रहा है. इससे 36 घंटे पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है. यह निकाय चुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है जिसकी मतगणना 25 जनवरी को होगी.
राज्य निवार्चन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में 5405 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्हाेंने बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हाेगा.
सचिव विनोद कुमार ने बताया कि मतदान को देखते हुए गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्रों में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उधर कांग्रेस के देहरादून से महापौर उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल एवं भाजपा मेयर उम्मीदवार सौरभ थपलियाल राजधानी देहरादून में अपने-अपने बूथ पर मतदान करेंगे. आज उम्मीदवारों ने डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.
हिन्दुस्थान समाचार