Oscars 2025: हिंदी भाषा में बनी शॉर्ट फिल्म अनुजा को 2025 के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. इसका निर्देशन एडम जे ग्रेव्स ने किया है, जिसे अब ऑस्कर में लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भी फिल्म से कनेक्शन है, वो इसके एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में रही है.
इस बार के ऑस्कर नोमिनेशन के लिए लापता लेडीज को चुना गया था हालांकि आगे यह फिल्म नहीं टिक सकी और इसे रिजेक्ट कर दिया गया. इसके साथ ही डायेरेक्टर संध्या सूरी की संतोष और पायल कपाड़िया की – ऑल वी इमेजिन इज लाइट के नॉमिनेशन की भी उम्मीदें जताई जा रही थी मगर ये भी आगे नहीं जा पाई.
बता दें कि शॉर्ट फिल्म अनुजा एक लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म है. इसकी कहानी 9 साल की एक बच्ची अनुजा के बारे में है जो अपनी बहन पलक के साथ कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है. अनुजा को स्कूल जाने और पढ़ने का मौका मिला है मगर इसके लिए उसे अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेना है. जिसका असर उसके परिवार पर होगा. वहीं इस मूवी की शूटिंग दिल्ली की है, जहां कई सारे दृश्य राजधानी के ही हैं.