Nikay Chunav Counting: उत्तराखंड में निकाय चुनावों की मतगणना जारी है. इसका परिणान आज ही जारी होगा जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सभी पार्टी के नेता जीत का दावा ठोक रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में 5405 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72, नगर पालिका अध्यक्ष पद के 89 व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 उम्मीदवार रहे.
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने गैरसैंण नगर पंचायक के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिए है. बात दें कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है गैरसैंण
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. यहाँ निर्दलीय प्रत्याशी कुब्जा देवी 91 वोटों से सीट जीत चुकी हैं.
वहीं नवगठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी विश्वेश्वरी देवी की जीत मिली है.
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में कांग्रेस की जीत, राजेंद्र गोस्वामी 18 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार से जीते है.
नगर पालिका का हाल
दुगड्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शांति बिष्ट ने की जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं.
कोटद्वार दुगड्डा नगर पालिका के 4 वार्डों में 2 पर बीजेपी ने की जीत दर्ज की है. वहीं 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना प्रभाव दिखाते हुए जीत हासिल की है.
टिहरी के तपोवन नगर पंचायत से बीजेपी की प्रत्याशी विनीता बिष्ट अध्यक्ष पद पर जीती हैं.
इस बीच नगला किच्छा नगर पालिका परिषद के पहले अध्यक्ष सचिन शुक्ला बन गए हैं. 1856 वोटों से उनकी जीत हुई हैं.
हरिद्वार: नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर वार्ड 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जीते और शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा ने मारी बाजी.
वार्ड नंबर 1 सप्तऋषि से भाजपा के आकाश भाटी ने 400 वोट से निर्दलीय अनिल मिश्रा को हराया है.
वार्ड नंबर 2 भूपतवाला से भाजपा की सुनीता देवी ने सीता देवी पर जीत दर्ज की.
वार्ड नंबर 3 दुर्गानगर से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीते.
वार्ड नंबर 4 खड़खड़ी में कांग्रेस से महावीर वशिष्ठ ने भाजपा के कद्दावर नेता अनिरुद्ध भाटी को हराया है.
वार्ड नंबर 5 श्रीगंगाधर महादेवनगर में त्रिकोणीय मुकाबले के दौरान भाजपा के अनिल वशिष्ठ ने निर्दलीय प्रत्याशी लखन लाल पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के बलराम कड़क तीसरे नंबर पर रहे.
वार्ड नंबर 6 भीमगोडा से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते हैं, उन्होंने कांग्रेस के कैलाश भट्ट को हराया है.
वार्ड नंबर 7 हरकी पैड़ी से भाजपा की श्रुति खेवड़िया ने 1400 मतों के अंतर से जीती हैं.
वार्ड नंबर 8 गउघाट से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता ने जीत हासिल की है.
वार्ड नंबर 9 ब्रह्मपुरी से कांग्रेस के शोभित सेठी ने जीत दर्ज की है.
वार्ड 10 बिल्वकेश्वर से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.
वार्ड 11 श्रवणनाथ नगर से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते, उन्होंने कांग्रेस के पार्षद राजीव भार्गव को हराया है.
वार्ड 12 निर्मला छावनी से भाजपा की मंजू रावत ने जीत दर्ज की है.
वार्ड 13 मायापुर से भाजपा के ईष्टदेव सोनी जीते.
वार्ड 14 ऋषिकुल से भाजपा के ललित रावत चुनाव जीतें है.
वार्ड 15 विवेक विहार से कांग्रेस के विक्की भूषण जीते है, उन्होंने भाजपा के पार्षद को हराया है.
वार्ड नंबर 16 शिवलोक से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती हैं.
वार्ड नंबर 17 टिबड़ी से भाजपा प्रत्याशी रानी देवी जीती है.
वार्ड नंबर 18 गोविंदपुरी में भाजपा की ममता नेगी ने जीत दर्ज की है.
वार्ड नंबर 19 खन्नानगर में भाजपा की मोनिका सैनी ने कांग्रेस को हराकर जीत दर्ज की हैं, यह वार्ड पूर्व मंत्री मदन कौशिक का गृह वार्ड है.
वार्ड 20 मॉडल कॉलोनी आवास विकास से भाजपा के राजेश शर्मा तीसरी बार चुनाव जीते हैं. वार्ड 21 में भाजपा की पिंकी चौधरी ने जीत दर्ज की है. वार्ड 22 में भाजपा की सपना शर्मा ने परचम लहराया है. वार्ड 23 में भी भाजपा की आशी भारद्वाज विजई रही हैं.
मेयर प्रत्याशी–
अभी तक हुई 2 राउंड की गिनती में हरिद्वार से भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल, कांग्रेस की अमरेश देवी से 8843 मतों से आगे चल रही हैं.