Union Budget 2024: संसद के बजट सत्र में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया, इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. इस बार का बजट बिहार की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण रहा, इसे लेकर कई बड़ी घोषाएं की गई हैं. बता दें कि यह साल बिहार के लिए चुनावी साल है ऐसे में बिहार को मिलने वाली सौगातों को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जा रहा है.
बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान
बता दें कि इस बार के बजट में बिहार के किसानों का काफी ध्यान रखा गया है, वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. जिसमें मखाना उगाने से लेकर उसकी पैकेजिंग तक सब वहीं होगा. इससे उत्पादन, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन जैसी कुशलताओं को बढ़ावा मिलेगा.
पटना एयरपोर्ट के लिए बड़े ऐलान
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बड़ी घषणा करते हुए कहा कि इस बार पटना एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. साथा ही वहां की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी.
कुछ अन्य प्वॉइंट्स
बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थानों को विकसित किया जाएगा.
यह संस्थान पूर्वी बिहार के क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग गतिविधियों को मजबूती देने का काम करेंगे.
इनसे युवाओं को कौशल विकास करने, उद्यमिता और रोजगार की दिशा में खास अवसर मिलेंगे.
बिहार में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्टों को बनाया जाएगा.
वेस्टर्न कलान कोसी प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता मिलेगी. कोसी कनाल से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य
मिथिलांचल के लिए सिंचाई योजना का विकास किया जाएगा.