Vasant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं. स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिरों में भगवान के दर्शन पूजन कर जरूरतमंदों को वस्त्र और खाद्यान्न का दान भी कर रहे हैं. बता दें कि इस बार बसंत पंचमी को लेकर आज संगम में डुबकी लगाई जा रही है जिसके चलते बड़े संख्या में लोग हरिद्वार भी पहुंच रहे हैं.
बसंत पंचमी के उल्लास पर्व पर स्नान के लिए श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाटों पर जुटने लगे हैं. सबसे अधिक भीड़ हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर नजर आ रही है. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और सूर्य आराधना के बाद पीत वस्त्र धारण कर मंदिरों की परिक्रमा की और पूजन और दान दक्षिणा दी.
बता दें कि बीते दिन हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगा हर-हर गंगे और जय मां गंगे से गुंजायमान होते रहे. युवाओं और किशोरो ने पतंगबाजी कर बसंत पर्व मनाया. सूरज निकलने के साथ शुरू हुआ पतंग बाजी का सिलसिला शाम होने तक जारी रहा. बाजारों में भी खूब चहल-पहल रही. पीले पकवान और पीली मिठाइयों की खूब बिक्री हुई. गंगानगरी में सबसे अधिक श्रद्धालु हिमाचल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से पहुंचे.
ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप जोशी ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन गंगा स्नान, पूजन और अन्य शुभ कार्यों के लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है. इसलिए आज बसंत पंचमी को अनेक स्थानों पर उपनयन, विद्यारंभ, मुंडन व अन्य संस्कारों को किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार