नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार को केवल कुछ घंटे ही बाकी बचे हैं ऐसे में तमाम राजनीतिक दल जनता का ध्यान खींचने के लिए बड़ी घोषणाएं कर रही है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली विधान सभा से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उनकी तरफ से कहा गया कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल कर वाल्मीकि स्टेडियम कर दिया जाएगा.
प्रवेश वर्मा की तरफ से आज 3 फरवरी को कहा गया कि मैं आज दिल्ली के लिए बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं, हमारे निर्वाचन क्षेत्र में तालकटोरा स्टेडियम आता है ऐसे में इसका पुराना नाम इसके पहले के आकार को देखते हुए रखा गया था. आने वाली 8 फरवरी को नतीजों के बाद जब हम अपनी सरकार बनाएंगे तो पहली ही बैठक में तालकटोरा का नाम बदलकर भगवान वाल्मीकि कर दिया जाएगा.
आगे प्रवेश वर्मा ने यह बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मैं अनिल वाल्मीकि के साथ ही यह यहाँ पहली बार हो रहा है कोई वाल्मीकि समुदाय का व्यक्ति NDMC का सदस्य बना है. बता दें कि वर्तमान में वाल्मीकि मतदाताओं की संख्या तकरीबन 20 हजार है. ऐसे में सभी लोग इन वोटर्स को साधने में लगे हुए है. एक अनुमान यह भी है कि इस बार वाल्मीमिक वोट बीजेपी के खाते में जा सकता है. वहीं दिल्ली का जाट वोट कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हो सकता है.