World Cancer Day 2025: पूरी दुनिया में हर साल 4 फरवरी का दिन विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि कैंसर शरीर में होने वाली बड़ी बीमारियों में से एक है. ऐसे में इससे जुड़े दिन को मनाकर जहां एक तरफ इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलती है तो वहीं इससे लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर साझा प्रयास करने में भी मदद मिलती है.
विश्व कैंसर दिवस के उद्देश्य
कैंसर एक ऐसी बीमारी के रूप में जानी जाती है जिससे सबसे ज्यादा दुनिया में बीमारियां होती हैं और वर्तमान में बिगड़ती लाइफस्टाइल के चलते इसका खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में विश्व कैंसर दिवस का महत्व का और भी कई ज्यादा बढ़ जाता है, इसके प्रमुख उद्देश्यों में न केवल लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना है बल्कि इसके बचाव, लाइफस्टाइल चेंज और वैश्विक स्तर पर होने वाले प्रयासों से लोगों को अवगत करवाना भी है.
विश्व कैंसर दिवस का इतिहास
विश्व कैंसर दिवस को मनाने की शुरूआत यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने साल 2000 में की थी तब से यह इसी तरह से हर साल मनाया जा रही है. बता दें कि UICC कैंसर के खिलाफ लड़ने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. उस समय विश्व कैंसर दिवस को मनाने का उद्देश्य बदलते समय में कैंसर को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना था और और इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर साझा प्रयासों को शेयर करना सभी को एकजुट करना था.
विश्व कैंसर दिवस 2025 का थीम
हर साल मनाया जाने वाला विश्व कैंसर दिवस का एक विशेष थीम जरूर होता है. यह थीम कैंसर के खिलाफ लड़ाई में और नए लक्ष्य और दिशा निर्धारित करने के लिए बनाए जाते हैं. इस साल 2025 में वर्ल्ड कैंसर डे का थीम ‘यूनाइटेड बाय यूनिक ‘ है. इस थीम का मतलब यह समझाना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता बल्कि यह लड़ाई है जिसे लोगों के साथ मिलकर लड़ना और जड़ से उखाड़ फेंकना है. यह थीम इस बात पर जोर देता है कि हर व्यक्ति कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे सकता है.
कैंसर से बचाव के उपाय
कैंसर से बचने के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर इस बीमारी के खतरे को काम किया जा सकता है.
तंबाकू और शराब का सेवन कम करना.
हेल्दी डाइट को फॉलो करना.
रेग्युलर एक्सरसाइज करना.
रेगुलर अपनी टेस्टिंग करना.
सूरज की किरणों से अपने आप को बचाए रखना