Delhi Election 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो की शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. इस बीच दिल्ली में कई दिग्गज चेहरों ने अपने मतदान का प्रयोग किया. महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे कई बड़े चेहरे वोट डाल चुके हैं.
बता दें कि अब तक सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, डिप्टी एनएसए पंकज कुमार सिंह, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित आदि मतदान कर चुके हैं. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, “आज चुनाव का महापर्व है। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें… काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे… https://t.co/GXH4uzedcW pic.twitter.com/FmMfxieG6w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से अपने वोट डालने के लिए पहुंचे. बता दें कि गोपाल राय इस इसी सीट से आप आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज चुनाव का महापर्व हैं ऐसे में मैं सभी से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलकर मतदान करें.
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “मेरी अपील है कि कृपया घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए हमें दिखाना है कि दिल्ली सबसे आगे है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करें… pic.twitter.com/HdakUGCuFL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
वहीं इस बीच नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को टक्कर दे रहे बीजेपी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा भी अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए हमें दिखाना है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें.