Haridwar: चार दिन पूर्व सुल्तानपुर से एक महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी. महिला के परिजनों ने खोजबीन कर महिला सहित उसके प्रेमी को भी खोज निकाला और दोनों को घर ले आए. दोनों ही लोग एक ही समुदाय के हैं. परिजनों ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी जोड़े ने किसी की एक नहीं सुनी और दोनों घर से भाग कर सुल्तानपुर पुलिस चौकी आ गए. वहीं पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली और दोनों के परिजनों को चौकी बुलाया.
बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा शादीशुदा हैं, जिसमें महिला का 8 महीने पहले तलाक हो चुका है. वहीं युवक का कहना है कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई है वह अपनी प्रेमिका के साथ निकाह करना चाहता है और उसके साथ रहना चाहता है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी महिला की शादी लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में हुई थी. महिला का कहना है कि थाना पथरी क्षेत्र के बुडाहेडी निवासी इंतजार का खड़ंजा कुतुबपुर गांव में उसकी ससुराल के घर के पास अपनी बुआ के यहां आना जाना था. इस दौरान दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग हो गया था. महिला ने बताया उसका पति नशेड़ी था जो स्मैक और शराब का नशा करता था और उसके साथ मारपीट करता था.
महिला ने बताया कि उसने 1 वर्ष पहले तलाक दे दिया था. महिला ने बताया कि तलाक के बाद से वह अपने पिता के यहां सुल्तानपुर में रह रही थी. लेकिन इस दौरान भी उसका अपने प्रेमी इंतजार के साथ फोन पर बातें होती रही. वही महिला के प्रेमी इंतजार ने बताया की वह राजमिस्त्री का काम करता है. उसका महिला के साथ पिछले दो ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. बीते चार दिन पूर्व वह महिला को भगा कर ले गया था. उसने बताया कि हम दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से दोनों निकाह करना चाहते हैं, लेकिन महिला के परिजन निकाह करने से इंकार कर रहे हैं. हम दोनों ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है.
वहीं महिला के परिजनों ने महिला से अपने रिश्ते नाते तोड़कर जिम्मेदार और बुजुर्ग व्यक्तियों की मौजूदगी में उसके प्रेमी के साथ भेज दिया है. चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि दोनों प्रेमी जोड़े बालिग है और दोनों ही अपनी मर्जी से एक साथ रहना चाहते थे. दोनों को मौजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में विधिक कार्रवाई करते हुए प्रेमी इंतजार के परिजनों के संग भेज दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार