Uttarakhand Weather: देहरादून उत्तराखंड में मौसम एकबार फिर करवट बदलने वाला है, पिछले काफी समय से तेज धूप के चलते तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी हालांकि 4-5 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी से राहत जरूर मिली थी. 6 और 7 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम
उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, 9 से 11 फरवरी तक पूरे प्रदेश के कई जिलों में हल्की बर्फबारी और हल्की बारिश और बर्फबारी वातावरण को फिर से सर्द बनाएगी. बीते दिनों भी गंगोत्री धाम बर्फबारी और प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. वहीं आज और कल मौसम शुष्क बना रहेगा.
आज और कल मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट डॉ रोहित थपलियाल के मुताबिक उत्तराखंड के तमाम जिलों में 6 और 7 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं आने वाले समय में पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टेम्प्रेचर सामान्य से 2-3 डिग्री बढ़ा हुआ दर्ज किया जा रहा है जोकि वक्त से पहले ही गर्मी आने के संकेत दे रहा है.
अगले दो दिन तापमान सामान्य के आस-पास दर्ज दिया जाएगा. वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से आने वाले समय में बारिश और बर्फबारी होगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.