देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमांऊ दौरे पर पर हैं. आज वे ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर पहुंचे. स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में उन्होंने मैच देखने आए बच्चों से बातचीत की. बच्चों ने मुख्यमंत्री से काफी देर तक बातचीत की और अनुभव भी सांझा किए.
गति, कौशल और शारीरिक क्षमता के अद्भुत सामंजस्य का खेल है साइकिलिंग..!
न केवल खेल बल्कि फिट रहने के लिए भी यह अत्यंत ज़रूरी है, तो आइए राज्य को फ़िटनेस और आरोग्य के मार्ग पर ले जाने हेतु इसे जन आंदोलन बनाने का संकल्प लें.. pic.twitter.com/aguwc2SNzL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 6, 2025
मुख्यमंत्री ने इस दौरान साइकिलिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही दर्शक के तौर पर साइकिलिंग प्रतियोगिता को देखा और स्वयं वेलोड्रम में साइकिलिंग भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विजेता सर्विसेज की टीम को गोल्ड, पंजाब को रजत और राजस्थान की टीम को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 11 स्थानों पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 फरवरी को संपन्न होगा. समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रतिभाग करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार