Genelia Deshmukh: साउथ फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली जेनेलिया ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. जेनेलिया अब ओटीटी पर काम करना चाहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जेनेलिया ने वेब सीरीज में काम करने की इच्छा जताई. जेनेलिया साउथ फिल्मों के साथ ही हिंदी, मराठी समेत कई भाषाओं में फिल्में कर चुकी हैं.
जेनेलिया ने दिए एक साक्षात्कार में कहा, “मैं ओटीटी पर काम करना पसंद करूंगी. चाहे वह छोटी हो या लंबी, मेरे लिए जो मायने रखता है कि मैं अपने प्रशंसकों तक उस कंटेंट को कैसे पहुंचाती हूं, यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि मैं किसी भी तरह की भूमिका निभा सकती हूं. काम तो काम है. मैंने बहुत पहले साउथ सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया था. मुझे साउथ सिनेमा में काम करने पर गर्व है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम किया है. मैं फिल्मों को एक माध्यम के रूप में देखती हूं. मैं हमेशा काम करने के लिए उत्साहित रहती हूं. मैं लंबे समय से इंतजार कर रही हूं.” इस बीच, जेनेलिया और रितेश देशमुख महाराष्ट्र के प्यारे दादा और भाभी हैं. फिल्म उद्योग में उन्हें आदर्श जोड़ी के रूप में देखा जाता है. उनके दो बच्चे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार