MahaKumbh 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है, बता दें कि बीते दिन सीएम इस दौरान पूरे परिवार संग प्रयागराज पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रयाग राज में पवित्र स्नान करके पूजा अर्चना की है.
आदिकाल से अध्यात्म, ज्ञान व आस्था के पवित्र संगम ‘महाकुंभ’ में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/hNrUdycFnj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने अपनी माता जी को भी स्नान कराया और पूरे परिवार संग संगम ने डुबकी लगाई. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सीएम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो स्नान करते और भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने प्रभु से सभी प्रदेश के लोगों के कल्याण की कामना की.
आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला। यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं।
वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो… pic.twitter.com/TDHu07wBUp
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक महाकुंभ:2025 (प्रयागराज) में माता जी को स्नान कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/I1lBmjRPqn
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
बता दें कि फोटोज शेयर करते हुए सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक महाकुंभ में माता जी को स्नान करवाने के बाद परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान वहां के साधु संतों से भी मुलाकात की जहां उन्हें प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लाने के लिए सम्मानित भी किया गया.
LIVE: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित समानता के साथ समरसता कार्यक्रम https://t.co/0ybOjjXyWg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2025
इस बीच उन्होंने लिखा कि प्रयागराज में आयोजित सामाजिक समरसता- कार्यक्रम में शामिल होकर साधु संतों और अतिथि जनों को संबोधित किया. इस दौरान सभी संतों और गुरुजनों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ. बता दें कि 27 जनवरी को यूसीसी पूरे उत्तराखंड में लागू किया जा चुका है जिसके बाद उत्तराखंड ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है. इसी उपलक्ष में हर साल 27 जनवरी को ही यूसीसी दिवस बनाने की भी घोषणा की गई है.