Dehradun: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म और गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि पीड़िता के परिवार ने थाना बेरीनाग में शिकायत दर्ज कराई थी. परिवार को किशोरी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाने के दौरान उसके गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जांच में तीन आरोपित सामने आए, जिनमें एक नाबालिग है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग को कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार