फेमस कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर सुर्खियों में छा गया है. हाल ही में शूट हुए एक एपिसोड में जाने माने यूट्यूबर व पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का पर पैरेंट्स को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की है जिसे लेकर उनके खिलाफ सभी ने मोर्चा खोल दिया है. रणवीर इलाहाबादिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उनकी तरफ से कमेंट पर संज्ञान लिया गया है, जहां उन्होंने सभी से माफी मांगी है.
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
वीर बाइसेप नाम से अपना यू ट्यूब चैनल चलाने वाले 31-वर्षीय रणवीर ने एक्स हैंडल पर माफी संदेश पोस्ट और कैप्शन दिया,’मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा था. मुझे कॉमेडी करनी नहीं आती है और मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा. मुझे माफ़ करें.’ अपने वीडियो संदेश में उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी टिप्पणी न सिर्फ अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी.’
‘मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं’
रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, ‘जाहिर तौर पर मैं इसे इस तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता. जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई सफाई नहीं देने जा रहा हूं. मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं. मुझसे व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने में चूक हुई. यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था.’
इस कमेंट की वजह से खड़ा हुआ बवाल
बता दें कि हाल ही में समय रैना के शो में भाषाओं की मर्यादाओं को लांघने के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं, लेकिन इस बार तो रणवीर और अपूर्वा ने मिलकर रिश्तों की गरिमा का भी लिहाज नहीं किया. सोशल मीडिया पर शो का वह क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया कंटेस्टेंट्स से उसके माता-पिता से जुड़ा एक अभद्र सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसे यहां लिखना उचित नहीं है.
लोगों ने द इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता फैलाने का आरोप लगाया है. वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और बिजनेसमैन रणवीर इलाहाबादिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी. इसके बाद अब वह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है. मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी है.